भोपाल: पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले प्रभात झा ने कभी कोई चुनाव जनता के बीच तो नहीं लड़ा लेकिन मध्यप्रदेश भाजपा की कमान संभालने के अलावा वे राज्यसभा सांसद भी रहे हैं, वे हमेशा से भाजपा के उन चेहरों में शुमार थे जो महल विरोधी थे,वे हमेशा ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनसे जुड़े जमीन मामलों को लेकर जनता के बीच जाते थे लेकिन उनके राजनीतिक धुर विरोधी सिंधिया अब भाजपा में शामिल हो गए हैं । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा आज कोरोना संक्रमण के कहर से मुक्त होकर घर पहुंच गये। वह पिछले 10 दिन से कोरोना संक्रमित होकर चिरायु हॉस्पीटल में भर्ती थे। उनके स्वस्थ होने की जानकारी लगते ही उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली। वहीं दिल्ली की खबरों के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक विचारक, चिंतक प्रभात झा का नाम राज्यपाल के लिये भी आगे बढ़ा है। ज्ञातव्य है कि उनका राज्यसभा टिकट काटकर बीते दिनों पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया था। संभवत: उन्हें उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया जा सकता है,और उत्तराखंड के राज्यपाल मध्यप्रदेश आ सकते हैं ।
