शराब बेचने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त



शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय  जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी विक्रम पिता इच्‍छावरसिंह पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी कालापीपल का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।
 
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 01/09/2020 को उप निरीक्षक चौ‍की तिलावद प्रभारी इनीम टोप्‍पो मुखबिर द्वारा बताये स्‍थान पोचानेर जोड ग्राम अरनियां कलां में पहुंचे। वहाँ आरोपी  20 लीटर की सफेद रंग की केन में शराब भरकर बेच रहा था जिसे साक्षीगण के समक्ष हमरा फोर्स की मदद से पकडा ।  मौके पर साक्षीगण के समक्ष आरोपी विक्रम से शराब जप्‍त की और उसे गिरफतार कर चौकी तिलावद लाये । थाना अवन्तिपुर बडोदिया पर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया।  दिनांक 01/09/2020 को आरोपी को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.