पोहरी: पिछले चुनाव में जो लोग राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ाका विरोध कर रहे थे, वो अब सुरेश को फूल मालाएं पहना रहे हैं फिर चाहे वे राज्यमंत्री के पुराने साथी रहे हों या फिर विरोधी,एक बात तो तय है कि उगते सूरज के साथ सब रहना चाहते हैं । आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों से लेकर पार्टी आलाकमान तक अंतर्कलह मची हुई है, दावेदार पोहरी से लेकर भोपाल तक न केवल अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं बल्कि अपने ही घर बढ़ रहे प्रतिद्वंद्वी का विरोध भी कर रहे हैं । बसपा के चुनावी मैदान में होने से कांग्रेस को पहले ही नुकसान की आशंका है और इसके बाद आपसी अंतर्कलह भाजपा और राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ की राह को आसान बना रहे हैं जबकि इस उपचुनाव में कांग्रेस का लक्ष्य चुनाव जीतने से लेकर भाजपा के विजय रथ को रोकना भी है,कांग्रेस आपसी अंतर्कलह का नुकसान उठाएगी तो वहीं सुरेश के साथ न केवल उनके राजनीतिक आका राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ है बल्कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ खड़े हैं तभी तो विकास कार्यों के लिए सरकारी खजाने को खोल दिया है, इतना ही नहीं जनआशीर्वाद भी अब सुरेश के साथ दिखाई दे रहा है ।
