पोहरी- उप चुनावों की वेला में पोहरी विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होना है। इसी कारण यहां कांग्रेस में प्रत्याशियों पर सर्वे चयन व रायशुमारी जारी है।
यहां कांग्रेस से हरिवल्लभ शुक्ला, प्रद्युम्न वर्मा, , शिशुपाल वर्मा के नाम सामने आये हैं। जबकि भाजपा से पूर्व विधायक राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का नाम तय हैं।
कांग्रेस से यहां इंजी. शिशुपाल वर्मा का नाम तेजी से आगे चला है। शिशुपाल निर्विवाद और युवा चेहरा है,साथ ही उनको कांग्रेस के बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है और वह अपनी पैरवी कमलनाथ के समक्ष व प्रदेश के आलाकमान के समक्ष रख चुके हैं। कांग्रेस से दूसरा नाम प्रद्युम्न वर्मा का सामने आ रहा है, वह निवर्तमान में पोहरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं और कांग्रेस में उनके करीबी रिश्तेदार प्रदेश महामंत्री हैं और दिग्गी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। कुल मिलाकर पोहरी में उप चुनाव कांग्रेस विधायक के इस्तीफा से रिक्त हुये स्थान के लिये हो रहा है।
इसीलिये यहां भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं है। पूर्व विधायक राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ भाजपा से अपना टिकट तय मानकर चल रहे हैं।
