शिवपुरी: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में बगावत का दौर तेज हो गया है. जहां टिकट ना मिलने से नेता विरोध जता रहे हैं. वहीं मैदान में उतारे गए प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ता भी नारेबाजी कर रहे हैं. शिवपुरी के करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल का जमकर विरोध हो रहा है.
करैरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के विरोध में नारे लगाए और औऱ प्रागीलाल जाटव का पुतला दहन किया. इसी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अगर करैरा उपचुनाव में टिकट नहीं बदला तो भारी संख्या में कार्यकर्ता कमलनाथ को इस्तीफा भेजेंगे.
आपको बता दें कि प्रागीलाल जाटव हाल ही में बीएसपी का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ आए हैं. वे तीन बार बीएसपी से चुनाव लड़े, दो बार दूसरे नम्बर रहे और एक बार 2018 में तीसरे नम्बर पर आए थे.
