राजनीतिक: मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा 27% आरक्षण माँग की चिंगारी ऐसी सुलगी कि अब वो ज्वाला का रूप धारण करती दिख रही है, इस आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है और आग इतनी तेज हो गई है कि इसकी लपटें आगामी उपचुनाव में भाजपा को झुलसा सकती हैं क्योंकि अंचल में सबसे अधिक शिवपुरी जिले में OBC समुदाय सक्रिय है, ये लोग विगत दिनों ग्वालियर में हुए भाजपा के महासदस्यता अभियान के समय न केवल गिरफ़्तरियाँ दे चुके हैं बल्कि सरकार की मंशा के विरोध में मुंडन कराकर केश मुख्यमंत्री को सौंपने के एवज में पुलिस की लाठियां खा चुके हैं I ये संगठन लगातार सक्रिय हैं और बीते दिन एक बार फिर शिवपुरी आये केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के लिए अड़े रहने पर भी कोतवाली थाने में गिरफ्तारी देनी पड़ी, हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई भी I सूत्रों की मानें तो इस आंदोलन का असर जिले की विधानसभा सीट उपचुनाव पर सबसे अधिक पड़ सकता है, संगठन का कहना है कि यदि उनकी माँग नहीं मानी गई तो आगामी उपचुनाव में गाँव गाँव जाकर वे ग्रामीणों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील करेंगे I
