वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से जिला समन्वयकों के द्वारा विभिन्न विषयों पर अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।



शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के चलते वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रशिक्षण / मीटिंग अभियोजन विभाग में आयोजित किये जा रहे हैं। जिला समन्वयकों के द्वारा वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से प्रशिक्षण आयोजित कर अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु माननीय संचालक/महानिदेशक महोदय लोक अभियोजन संचालनालय म.प्र. श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा के  निर्देशानुसार जिला शाजापुर में उक्‍त प्रशिक्षण का आयोजन आज दिनांक 08.09.2020 को सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से किया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। 
उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित प्रशिक्षण  की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। जिला समन्वयक  एडीपीओ श्री  शैलन्द्र जीनवाल द्वारा महिला संबंधी अपराध, जिला समन्वयक एडीपीओ श्रीमती ममता पाराशर द्वारा एनडीपीएस से संबंधित अपराध, जिला समन्वयक श्रीमती तुलसी मानकर द्वारा अनु.जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित अपराध एवं जिला समन्वयक  श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड द्वारा वन एवं वन्य प्राणी अधिनियम सेे संबंधित अपराध के संबंध में  प्रशिक्षण सभी को दिया गया। 
 श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर सहित जिला शाजापुर एवं जिला आगर- मालवा के समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया गया।  
  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.