शिवपुरी। जिला कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा विगत दिवस अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राज्य सभा सांसद एवम सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा के विश्वसनीय हाईकोर्ट के अधिवक्ता अरविंद वर्मा को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपने इस मनोनयन के प्रति अरविंद वर्मा ने जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार माना है और विश्वास दिलाया है कि वह कांग्रेस पार्टी में दिए गए दायित्व का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन कर कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने का कार्य करेंगेें और सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पार्टी के दिशा निर्देशानुसार करेंगें। एड. अरविंद वर्मा का जिला महासचिव मनोनीत होने पर जिला कंाग्रेस पार्टी व अन्य शुभचिंतकों, मित्रगणों व गणमान्य नागरिकों ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाऐं दी है।
