शिवपुरी। न्यायालय जेएमएफसी कोलारस ने हत्या के मामले में आरोपीगण को जेल भेज दिया है। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री सुनील त्रिपाठी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कि गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त 2020 को रन्नौद के थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाने के गुम इंसान क्रमांक 9/20 की जांच में ग्राम श्रीनगर अकोदा पहुंचे थे जहां गुमशुदा अजय आदिवासी के परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि गुमशुदा अजय आदिवासी का शव ग्राम श्रीनगर में नारायण आदिवासी के खेत की मेड पर पड़ा मिला है मौके पर पहुंच कर देखा तो अजय आदिवासी के कान व नाक से खून निकल रहा था मृतक अजय आदिवासी के शव का शव पंचायत नामा लेख किया गया व पीएम हेतु सीएचसी बदरवास रवाना किया गया संपूर्ण मार्ग जांच पर से प्रथम दृष्टया पाया गया कि मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी भारी हथियार से सिर में चोट पहुंचाकर की गई जो धारा 302, 201 भा द वि के तहत अपराध क्रमांक 149/20 अपराध पंजीबद्ध किया गया वह आरोपीगण जीतू उर्फ जितेंद्र आदिवासी, कृष्णाबाई आदिवासी व बल्ला आदिवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोलारस के समक्ष पेश किया गया |
