शिक्षक दिवस पर म.प्र. की प्रांतीय संगोष्ठी को संबोधित करेगें विजय कुमार "बधु


पोहरी- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे नई शिक्षा निति के परिप्रेक्ष्य शिक्षक, शिक्षा और समाज विषय पर  सम्बोधित करेंगे विजय कुमार "बंधु" राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS डहेरिया प्रांताध्यक्ष पुरानी पेशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन मध्यप्रदेश ने बताया कि शासकीय सेवा में आए 2004 के बाद आये केन्द्रीय कर्मचारी,अधिकार और 2005 के बाद के राज्य कर्मचारी अधिकारी  जो NPS न्यू पेंशन स्कीम के अन्तर्गत आते हैं* ।
 05 सितम्बर 2020 (शनिवार) समय  दिन -3:00से मध्यप्रदेश की प्रांतीय संगोष्ठी गुगल मीट एप के माध्यम से सम्पन्न होंगी* ।
इसमे मध्यप्रदेश के कार्यरत केन्द्रीय लगभग 2.00लाख व राज्य के 6.5 लाख कर्मचारी अधिकारी प्रांतीय संगोष्ठी के सहभागी बनेंगे*।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम विगत वर्षो से निजीकरण एवं NPS नेशनल पेंशन स्कीम के विरोध राष्ट्रीय स्तर पर लगातार  संघर्ष रत है एवं भारत के अनेक  प्रदेशों में आन्दोलन रत है* ।
*Nmops/mp नेशनल मूमेन्ट आफॅओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश के राज्य एवं केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारियों अधिकारी से अपील है कि प्रांतीय संगोष्ठी मे अधिक सेअधिक जुडेगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार "बंधु"*जी के
 *विचारों से अवगत होगे,शिवपुरी जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ ने जिले के सभी पेंशनविहीन साथियों से  प्रांतीय संगोष्ठी को सफल बनने के लिए निवेदन करता है,
मनमोहन जाटव 
प्रदेश संगठन मंत्री,
प्रचार सचिव प्रतिभा गन्धर्व, डॉ नारायण कोली प्रांतीय सदस्य,केशब बड़ोनिया, जिलाध्यक्षभरत सिंह धाकड़ , संरक्षण अंगदसिंह तोमर ,संयोजक नागेंद्र सिंह रघुवंशी,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता ओझा, उपाध्यक्ष रचना शाक्य
 एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने  कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.