ग्वालियर: जिले की डबरा विधानसभा से पूर्व विधायक इमरती देवी सुमन कमलनाथ सरकार में भी महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं था और जिस हाथ के सहारे आम आदमी से खास आदमी बनने वाली इमरती अब कांग्रेस का हाथ झटककर कमल थाम बैठी तब भी शिवराज सरकार ने उन्हें महिला बाल विकास का मंत्रालय सौंपा है, इमरती के लिए दल बदले हैं मंत्रालय के विभाग नहीं, इसके साथ ही एक चीज और है जो उनके लिए नहीं बदली, वो है प्रदेश की आँगन बाडियों में बाँटे जाने वाले अंडे का विवाद I
इमरती जब कांग्रेस सरकार में मंत्री थी तभी अंडे वितरण की योजना लेकर आई थी लेकिन विपक्षी भाजपा ने इस पर विलाप किया था तो मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया लेकिन एक बार जब फिर इमरती ने इस योजना को मूर्त रूप देने की योजना बनाई है तो एक बार फिर अंडे वितरण का विवाद उफान पर है लेकिन इस बार विवाद करने वाले बदल गए हैं, एक वर्ग विशेष में तो ये अपील भी की गई है कि इमरती को वोट वही दे जो अपने बच्चों को अंडे खिलाने के लिए तैयार हो, जानकारी के अनुसार उस वर्ग में अंडे का सेवन वर्जित है, बात जो भी हो लेकिन अंडे का फंडा सफल होगा या नहीं ये तो इमरती ही जाने क्योंकि वो तो वितरण पर अड़ी हुई है I
