राँठखेड़ा के समर्थन में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती 16 को करेंगे ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क



पोहरी: विधानसभा उपचुनाव में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में तमाम बड़े नेताओं और क्षेत्रीय नेताओं द्वारा जनसंपर्क जारी है और इसी तारतम्य में पोहरी विधानसभा में  क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक प्रहलाद भारती  क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामों में जनसंपर्क करेंगे।
भाजपा के चुनावी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार पूर्व विधायक भारती सुबह 10 बजे रामगढ़, 10:30 बजे  मकलिजरा, 11 बजे 
ऐनपूरा, 12 बजे देबरीखुर्द , दोपहर 12.30 बजे नदौरा,   1 बजे गोबरा, 1.30 बजे धींगपुर,2 बजे बीलपुरा,2.30 बजे जौराई,3 बजे गजीगढ़ , 3.30 बजे धोरिया,4 बजे ठेवला,4.30 बजे भिलौडी, 5 बजे ग्राम बुढदा में ग्रामीणों से जनसंर्पक करेंगे।
क्षेत्र के 10 साल के पूर्व विधायक की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है इस लिए क्षेत्र में  जनता से सीधे संवाद कर शिवराज सरकार की उपलब्धियों को न केवल जनता के सामने रखेंगे बल्कि पूर्व की कमलनाथ सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाकर पोहरी विधानसभा क्षेत्र से आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राँठखेड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.