टिकिट भले न मिला लेकिन हैं पार्टी के तारणहार



उपचुनाव : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह यादव की लाख कोशिशों के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट तो नहीं दिया लेकिन अब वह ही तीन-चार उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस के तारणहार बन कर उभरे है। कांग्रेस को अपनी नुक्कड़ सभाओं से लेकर बैठकों तक में भीड़ जुटाने के लिये अंचल की सीटों पर संजय सिंह को घुमाना पड़ रहा है। 
संजय सिंह की सभाओं में भी जमकर भीड़ भी उन्हें देखने व सुनने के लिये उमड़ रही है। इससे इतना तो तय है कि संजय भले ही कांग्रेस का टिकट लेने में कांग्रेस की नेताओं की गुटबाजी का शिकार हुई हों लेकिन अब वह उनके ही तारणहार बनकर उभरे हैं। 
संजय सिंह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे भितरवार विधानसभा से विधायक लाखन सिंह यादव के भतीजे हैं, उनके साथ युवाओं की फौज खड़ी दिखाई देती है, शिवराज सरकार के खिलता कोई आंदोलन हो या अपने नेताओं की सभा मे भीड़ जमा करना संजय के बाएं हाथ का खेल है, मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से वे कांग्रेस विधायक के निधन के बाद से ही दावेदारी पेश कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने जौरा की गली गली को छान लिया था,लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार न बनाकर युवा नेता पंकज उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.