पोहरी: उपचुनाव में पोहरी की राजनीति उफान पर है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा,कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अलावा तमाम बड़े नेता भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के लिए सभाएँ कर चुके हैं, भाजपा का बूथ लेबल कार्यकर्ता से लेकर स्थानीय नेता चौपाल - चौपाल पहुंच कर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं ।
अब सुरेश धाकड़ के लिए मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी मोर्चा संभाल लिया है, और मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी साधना सिंह चौहान अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए भी और अपनी भाषा शैली से युवाओं में अपनी अलग पहचान रखने के कारण कार्तिकेय सिंह युवा वर्ग में चहेते हैं, युवाओं में जोश भरने के लिए कार्तिकेय आगामी 16 अक्टूबर को पोहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के पक्ष में बैराड़ में एक विशाल युवा जनसभा को संबोधित भी करेंगे,कार्तिकेय सिंह चौहान के आगमन को लेकर युवाओं में जोश दिखाई दे रहा है, इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं ।
कार्तिकेय सिंह चौहान इससे पूर्व विगत वर्ष पोहरी में अयोजित हुए बलराम जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे, उनके आगमन को लेकर पोहरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था, कार्यक्रम में करीब दस हजार लोग उपस्थित हुए थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन हो जाने के कारण कार्तिकेय सिंह का पोहरी का कार्यक्रम रद्द हो गया था,लेकिन पोहरी के युवा अपने चहेते का इंतजार उसी समय से कर रहे हैं, अब कार्तिकेय सिंह पोहरी से भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के पक्ष में जनसभा करके मतदाताओं से सुरेश धाकड़ को जिताने की अपील करेंगे।
