पोहरी: जैसे - जैसे मतदान की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे दलबदल और बगावत के स्वर कुछ अधिक ही सुनाई देने लगे हैं ,इसी बगावती स्वर के बीच आज शिवपुरी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट विनोद धाकड़ ने अपना स्तीफा कमलनाथ के नाम सौंप दिया है । विनोद धाकड़ वर्तमान में बार काउंसलिंग ऑफ डिस्ट्रिक्ट के प्रेसिडेंट है और पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण भी रह चुके हैं । आपको बता दें कि एडवोकेट विनोद धाकड़ पोहरी विधानसभा से कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे क्योंकि विनोद धाकड़ ढाई दशक से अधिक समय से कांग्रेस का झंडा थामे एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं , विनोद धाकड़ की छवि एक सिंधिया निष्ठ नेताओं में गिनी जाती थी, सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद भी वे कांग्रेस में बने रहे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि लंबे समय से किए तप ,त्याग का फल अब मिल सकता है । कांग्रेस उन्हें विधानसभा उपचुनाव में पोहरी से प्रत्याशी बनाएगी लेकिन ऐन वक्त पर विनोद धाकड़ को प्रत्याशी ना बना कर कांग्रेस ने पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला को प्रत्याशी बनाया,इसी से आहत होकर विनोद धाकड़ ने आज अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ कमलनाथ के नाम लिख दिया है और वे कल पोहरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे, अब देखना यह है कि विनोद धाकड़ के चुनावी मैदान में होने से कांग्रेस को कितना नफा - नुकसान होगा हालांकि विनोद धाकड़ के मैदान में आने से ना केवल कांग्रेस के समीकरण बिगड़ेंगे बल्कि भाजपा प्रत्याशी के सजातीय उम्मीदवार होने के कारण उनके भी वोट बैंक में सेंध मारी हो सकती है ।
