जनता से की कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील
कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा कर सकती है
पोहरी: उपचुनाव में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में तमाम बड़े नेताओं और क्षेत्रीय नेताओं द्वारा जनसंपर्क जारी है पोहरी विधानसभा में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजबलकर ने पोहरी विधानसभा के ग्राम पिपरघार, उपसिल, लोखरी,परसरी,वेशी,घटाई,बमरा,परिच्छा के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनता से भाजपा कें पक्ष में वोट करनी की अपील की।
पोहरी क्षेत्र में सांसद विबेक नारायण शेजबलकर ने प्रधानमंत्री की योजना के बारे में भी जनता को बताया कि क्षेत्र की किसानों को 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के मिलने लगी।जिसमे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी चार हजार जोड़ दिये है अब हर साल 10 हजार किसानों को सम्मान निधि मिलेगी। गरीबी के लिए प्रधानमंत्री आवास माननीय प्रधानमंत्री ने दिए है मेरे सांसद क्षेत्र में बहुत से प्रधानमंत्री आवास तैयार होकर लोग रहने लगे है उसकी प्रकार संबल योजना जो पूर्व सरकार ने बन्द कर दी थी हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने फिर से शुरू कर गरीबो को सहारा दिया है इस लिए आने वाली 3 नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीतना है जिसे क्षेत्र का विकास हो सके।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,विवेक पालीवाल,महिला कार्यकारणी सदस्य प्रतिभा जैन ,अशोक गुर्जर,अन्नू शर्मा,डॉ ब्रजेश धाकड़,पारस जैन, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद
