जहां पसीना गिरेगा, वहां जनता के अधिकारों की राठखेड़ा लड़ाई लड़ेगा: लालसिंह आर्य

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने की आमसभा

पोहरी। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव सिद्धांतों की लड़ाई लड़ने वाला है और इन सिद्धांतों को भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपनाया है यही कारण है कि पोहरी विधानसभा में जहां-जहां जनता का पसीना गिरेगा, वहां क्षेत्र के लोगों के अधिकारों की लड़ाई भाजपा का प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा लड़ेगा। सरल, सहज और मदुभाषी व्यवहार के धनी सुरेश राठखेड़ा आज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं और यह वहीं भारतीय जनता पार्टी है जिन्होंने आपके अपने मुझे (लालसिंह आर्य) को अनुसूचित जाति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है। यह सब मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से संभव हुआ है और अब भाजपा पार्टी संपूर्ण प्रदेश ही नहीं, देश में सभी नागरिकों के हितों की पार्टी है इसलिए चुनाव में पोहरी से भाजपा के प्रत्याशी राठखेड़ा को अपना मत देकर विजयी बनाना है यह अवसर आया है, उक्त बात कही भाजपा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष्य लालसिंह आर्य ने जो पोहरी में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला  और मप्र में 15 वर्ष बाद आई कांग्रेस पार्टी की सरकार को बनाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनदेखी की गई जिसका परिणाम आप सभी के समक्ष है और अब समय आ गया है एक बार फिर से भाजपा पार्टी को अवसर देने का जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में मप्र के संपूर्ण प्रदेश का विकास किया है ऐसी सरकार एक बार फिर से बने ऐसी अपेक्षा के साथ मुझे प्रत्याशी के रूप में आप सभी के बीच ला खड़ा कर दिया है जिसमें आज पोहरी विधानसभा राज्यमंत्री के पद से सुशोभित है। इस दौरान अनुसूचित जाति के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक व जिला पंचायत सदस्य रामकली चौधरी ने आम जनता से पोहरी से सुरेश राठखेड़ा को अपना मत देकर विजयी बनाने का आव्हान किया। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी भाजपा की नीतियों और कमलनाथ की जनविरोधी नीतियों को बताया। जिसका प्रभाव यह हुआ कि पूरे कार्यक्रमों में जोर-शोर से भाजपा जिंदाबाद के नारे लगते नजर आए।इस मौके पर जिला मंत्री पृथ्वी राज सिंह जादौन, मंडल अध्यक्ष आशु जैमिनी,लक्ष्मी नारायण खटीक,मण्डल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,महा मंत्री दिनेश जाटव सहित इस आमसभा में जाटव समाज के , रामकली चौधरी, सुभाष खटीक, दिनेश जाटव, डमरू जाटव, लकी जाटव, श्रीलाल जाटव, हरविलास, विष्णु, अघोरी, आत्माराम, हरिराम, रामकिशन, गयाराम सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.