पोहरी : उपचुनाव मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही हैं, सभी राजनैतिक दलों का जनसंपर्क और तेज होता दिख रहा है, पोहरी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राँठखेड़ा दिनभर में चुनावी मैनेजमेंट के साथ करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर रहे हैं, वे गांव में ग्रामीणों से उन्हीं की शैली में बात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हैं । सुरेश धाकड़ बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लेते हैं, सुरेश कहते हैं कि जिन के सिर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद हो वे हर मुश्किल से लड़ जाते हैं,फिर मैं तो आपका सेवक हूँ,आप नेता,विधायक और मंत्री नहीं बल्कि अपना सेवक चुन रहे हैं, ये सेवक आपको हर समय आपके बीच मिलेगा ।
सुरेश धाकड़ महिलाओं के बीच फर्श पर बैठकर उनकी बात सुनते हैं और उनको एहसास कराते हैं कि क्षेत्र की जनता अपने बीच का व्यक्ति चुन रही है । इस चुनावी गतिविधियों की व्यस्तता के बीच कार्यालय ,क्षेत्र की सभी गतिविधियों को संभालते हुए और बड़े नेताओं के कार्यक्रम मैनेजमेंट के साथ ही लगातार जनसंपर्क अभियान जारी किए हुए ,इतना ही नहीं क्षेत्र में उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है और क्षेत्र की जनता उन्हें ये भी आश्वस्त करती है कि सुरेश राँठखेड़ा की जीत सुनिश्चित है । तमाम बातचीत के बीच सुरेश राँठखेड़ा जनता को अपने इस्तीफे की बजह बताना नहीं भूलते, वे कहते हैं कि कमलनाथ सरकार में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं करा पाया और इसी तरह से यदि मैं पूरा कार्यकाल निकाल देता तो मैं किस मुँह से आपके पास आता,इसलिए मैंने क्षेत्र के विकास के लिए इस्तीफा दिया और इस समय पोहरी के विकास के लिए भाजपा सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।
