पोहरी: भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में पिछले तीन कार्यकाल में और अब चौथी बार भी केवल और केवल किसान ,गरीब मजदूर और युवाओं की चिंता की है, किसानों के लिए किसान कल्याण योजना ,संबल योजना से लेकर जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज देने का काम किया, गरीबों के लिए एक रुपए किलो अनाज, और युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, छात्रों के लिए ,बच्चों की कॉलेज की पढ़ाई तक की जिम्मेदारी शिवराज सरकार ने ली, और कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में केवल और केवल प्रदेश को तबाह करने का काम किया है, उन्होंने प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा बनाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके सिर्फ ट्रांसफर उद्योग और सरकारी खजाने को लूटने का काम किया था ।
यह बात आज पोहरी विधानसभा में आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने जनता से कही, सलोनी सिंह ने गांव * गांव पहुंचकर जनता से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राँठखेड़ा को जिताने की अपील की , आज हम सबका दायित्व बनता है कि जो भाजपा की सरकार वर्तमान अस्थिर है उसे स्थिर बनाने का काम हमारा है क्योंकि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है बल्कि चंबल की माटी के मान - सम्मान की बात है इसीलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान में कमल के सामने वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान जी और क्षेत्र के विकास के लिए सरकार और संगठन के हाथ मजबूत करने का काम करें । आज डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने ग्राम विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान झिरी में आयोजित कार्यक्रम में शमिलहुये।
