ग्वालियरः शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रही हैं कि सीएम साहब और महाराज साहब झूठे नारियल मत फोड़ना. उनके वीडियो पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है.
दरअसल डबरा में इमरती देवी जनसम्पर्क सभा को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उनका अजीब बयान सामने आया है.इसमें इमरती देवी कह रही हैं कि हमने सीएम और महाराज सिंधिया से शिकायती लहज़े में गुजारिश की थी।. मैंने उनसे कहा था, महाराज साहब और मुख्यमंत्री जी एक बात सुन लो, झूठे नारियल मत फोड़ना, इमरती देवी झूठ पसंद नहीं करती, जो भी नारियल फोड़ो वो सच्चा फोड़ना, जो भी प्लेट (शिलान्यास पट्टिका) बने सच्ची प्लेट बने। . इमरती ने आगे कहा लेकिन सीएम ने जो भी भूमिपूजन किए उनके काम शुरू हो गए, लिधौरा बांध, डबरा के 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण चल रहा है, वहीं करीब एक दर्जन सड़कों के निर्माण चल रहे हैं. इमरती के भाषण का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.।
