मुझे विधायक बनने की लालसा नहीं-रावत



पोहरी: मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है,जिले की पोहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, यहाँ से भाजपा की ओर से अघोषित तौर पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस से हरिवल्लभ शुक्ला और बसपा से कैलाश कुशवाह मैदान में है । इस त्रिकोणीय मुकाबले में एक चेहरा है जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है,शिवपुरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पारम सिंह रावत लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं,पिछले आम चुनाव में वे राज्यमंत्री के न केवल साथी थे बल्कि तन,मन,धन से उनकी जीत के लिए समर्पित भी थे ,नतीजन सुरेश धाकड़ के सिर जीत का सेहरा बांधने में पारम सिंह का भी सहयोग रहा ,लेकिन इस बार वे अपने पुराने साथी को ही चुनौती देते दिख रहे हैं।
एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि आज तीनों ही दलों के प्रत्याशी विधायक बनने की लालसा में चुनावी मैदान में है जबकि मेरी लालसा विधायक बनना नहीं हैं,बल्कि गलत आदमी और उसकी गलत नीतियों के खिलाफ लड़ना है और उसे सबक सिखाने की है जिसने जनमत को निजी स्वार्थ के लिए बेच दिया है । पुराने साथी के सवाल पर जबाव देते हुए रावत ने कहा कि उस वक़्त आदमी ठीक था और गरीब प्रत्याशी होने के नाते हमने उनका साथ दिया था अब दोनो ही प्रत्याशी के  गलत कार्यों के खिलाफ हम जनता के बीच हैं,सभी जाति और वर्गों से भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.