बिकाऊ नहीं टिकाऊ हैं हम- सुरेश राठखेड़ा


राजनीतिक हलचल- मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायकों पर कांग्रेस की ओर से आरोप है कि ये पैसे और सत्ता के लालच में बिके हैं। कांग्रेस की ओर से चुनाव में बिकाऊ नहीं टिकाऊ का नारा दिया जा रहा है लेकिन राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का कहना है कि हम बिकाऊ नहीं टिकाऊ हैं क्योंकि यदि हम बिकाऊ होते तो पैसे लेकर घर बैठे होते,भाजपा न तो हमें उम्मीदवार बनाती और न ही हमें मंत्री बनाती ,कांग्रेस के गद्दार वाले बयान पर राज्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि गद्दार कांग्रेस और उनके नेता कमलनाथ सहित दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने जनता से गद्दारी की है, किसानों के कर्जमाफी से लेकर बेरोजगारी भत्ता,अतिथि शिक्षक, सब चुनावी जुमले थे,क्षेत्र के विकास पर यदि किसी ने ध्यान दिया है तो केवल भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है । कांग्रेस की सरकार में रहते हुए मैंने चौदह माह में चौदह पैसे का कार्य नहीं करा पाया और भाजपा सरकार में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की है, औरअभी तो ये शुरुआत है ।कांग्रेस को जमीन खिसकती दिख रही है इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.