धारदार हथियार अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी को भेजा गया जेल



 
झाबुआ-दिनांक 18.10.2020 को थाना रायपुरिया को सूचना मिली की एक व्यक्ति  हाथ में धारिया लेकर झाबुआ तिराहा आम रोड़ पर घूम रहा है, जिसके कारण आसपास की जनता भयभीत हो रही है। सूचना पर विश्वाास कर पंचान साक्षियों को लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर देखा कि एक व्यीक्ति हाथ में पुराना इस्तेमाली धारदार धारिया लेकर लहरा रहा था। हमराह आरक्षक ओर पंचानों की सहायता से आरोपी को पकड़कर मौके से धारिया जप्त  किया तथा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश पिता वजहिंग निवासी रताम्बा  का होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर धारिया सहित थाना रायपुरिया में लाया गया तथा उसके विरुद्ध धारा 25(1) बीबी आयुध अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई एवं आरोपी मुकेश को आज दिनांक को न्यासयालय श्रीमान् राजेन्द्रे बर्मन न्यायिक मजिस्ट्रेरट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यारयालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर झाबुआ जेल भेजा गया। 
उक्त जानकारी सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्री सुरेश जामोद द्वारा दी गई। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.