शासकीय कार्य में बाधा ड़ालने वाले आरोपी को जेल


टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 02.08.2020 की है, वन भूमि कक्ष क्रमांक आरएफ 112 में अतिक्रमण कर आदिवासियों द्वारा टपरे बनाए जा रहे थे। फरियादी वनरक्षक सुनील कुमार यादव बीट गार्ड अजनौर जैसे ही अतिक्रमण हटाने हेतु स्‍थल पर वन स्‍टॉफ के साथ पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने लगा तो वहां पर आरोपी राजेन्‍द्र सिंह ठाकुर निवासी कबराटा आया और आदिवासियों को उकसाने लगा। अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही को रोककर  आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचायी। वन कर्मियों को बुरी-बुरी गालियां दीं और कहने लगा तुम लोगों की बर्दी उतरवा दूंगा, आइंदा टपरों को हटाने आए तो तुम लोगों को जान से खत्‍म कर दूंगा। पुलिस बड़ागांव द्वारा फरियादी वन रक्षक की सूचना पर थाना के अपराध क्रमांक 175/2020 अंतर्गत धारा 294, 353, 506 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। आज दिनांक को आरोपी राजेन्‍द्र सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ के समक्ष पेश किया गया जहां न्‍यायालय द्वारा अपराध लोकसेवकों के विरूद्ध होने से जेल वारंट बनाकर जेल भेजे जाने का आदेश प्रदान किया। प्रकरण में शासन की ओर से श्री विकास गर्ग, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा अभियोजन का पक्ष रखा गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.