शिवपुरी -जीएमएफसी न्यायालय करेरा ने महिला के साथ छेड़खानी वह मारपीट करने वाले आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू का जमानती आवेदन निरस्त कर को जेल भेजा उक्त प्रकरण में पैरवी श्रीमती सोनल गुप्ता द्वारा की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाना दिनारा के अपराध क्रमांक 262/20 की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 29 .9.20 को दिन में करीब 12 बजे पीता कुआं पर गाय को पानी पिला रही थी तभी पीछे से अभी युक्त आया और पीड़िता के दोनों हाथ पकड़ कर मंरोड दिए व पीड़िता को जमीन पर पटक कर बुरी नियत से उसके ऊपर चल गया साथ ही पीड़िता को गंदी गंदी गालियां दी ब पीड़िता के दाहिने पैर में लात मारी और एक घटना में पीड़िता के शरीर पर चोटे आई पीड़िता के कथन अनुसार आरोपी पर लज्जा भंग का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र को जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजने का आदेश दिया
