पोहरी। पोहरी से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में बैराड़ में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप के लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। श्री सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलंदा है, झूठ बोले कौआ काटे, काले कौआ से बचिओ। कांग्रेस के लिए मैं काला कौआ हूं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कमलनाथ एक उद्योगपति हैं और प्रदेश में उद्योग तो नहीं लगे, लेकिन ट्रांसफर का उद्योग जरूर चालू हो गया था, वल्लभ भवन में दलाली का अड्डा बन गया था। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े भाई चुनाव में साथ नहीं दिखते, लेकिन सरकार बनने के बाद जरूर सामने आ जाते हैं। सिंधिया ने सभा में कमलनाथ शासन का उल्लेख करते हुए उनके वादे की याद दिलाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यदि किसी ने लोगों को धोखा दिया है, तो वह कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने 15 माह में भी किसानों का ऋण माफ नहीं किया है। कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया। मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पद ग्रहण करते ही इस योजना के तहत किसानों के खातों में करोड़ों रुपए जारी किए गए। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
