कांग्रेस को झटका,अब इन्होंने छोड़ा हाथ



पोहरी: उपचुनाव की सरगर्मी के बीच दल बदल का कार्यक्रम जारी है,तमाम कांग्रेस नेताओं ने हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा है तो वहीं भाजपा छोड़कर कई नेताओं ने हाथ थाम लिया है, चुनावी बेला में नेताओं और कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही पोहरी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका तब लगा जब पोहरी प्रवास पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस नेता एन पी शर्मा के साथ योगेश शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली,एन पी शर्मा आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं ।
आपको बता दें कि एन पी शर्मा पोहरी कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा थे,और वे सिंधिया समर्थक नेताओं की सूची में शामिल थे लेकिन टिकिट की उम्मीद में कांग्रेस में ही बने रहे,अब जब टिकिट हरिवल्लभ शुक्ला को मिला है तो एन पी शर्मा पार्टी से नाराज चल रहे थे, शर्मा हरिवल्लभ शुक्ला को टिकिट न दिए जाने की शिकायत लेकर भोपाल भी पहुंचे थे लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गौर नहीं किया, शर्मा 2008 में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े लेकिन उस समय हरिवल्लभ शुक्ला बसपा प्रत्याशी थे और दोनों ही भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती से चुनाव हार गए थे । शर्मा को कांग्रेस की तरफ से मनाने की कोशिश भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी,सूत्रों की मानें तो खुद हरिवल्लभ उनके घर पहुँचे थे इसके बाद पोहरी विधानसभा कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने भी एन पी शर्मा से बात की लेकिन वे नहीं माने । अब वे सिंधिया के साथ भाजपाई हो गए हैं ऐसे में कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि एन पी शर्मा न केवल कांग्रेस का बड़ा चेहरा है बल्कि ब्राह्मण चेहरों में भी शुमार है और पोहरी की राजनीति हमेशा ही धाकड़ वनाम ब्राह्मण की राजनीति रही है ,अब देखना होगा कि शर्मा कांग्रेस को कितना नुकसान और भाजपा को कितना फायदा पहुंचाते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.