मध्यप्रदेश की दुर्दशा के लिए कमलनाथ जिम्मेदार - सुरेश राठखेड़ा


पोहरी: भाजपा के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कहा है कि वर्तमान में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा जनता के बीच जब भी जाती  है तो उसका आधार  रहता है संगठन , नेता और सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते पर अत्योदय पर किये गये काम है। उन्होंने बताया कि विधानसभा का उप चुनाव इसलिये महत्वपूर्ण दो कारणों से हो गया कि इसमें सीटों की संख्या काफी अधिक है और इसमें रिजल्ट के आधार पर आगे आने वाली सरकार की स्थिति स्पष्ट होने जा रही है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना तो नेताओं की कमी है ना चेहरों की कमी है। नारों की जरूरत नहीं है हमारे पास धरातल पर १५ साल के पिछले ५ माह कामों को लेकर भरपूर हैं। सरकार नहीं बने इसका कोई  शक नहीं है,हालांकि शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार स्थाई सरकार बनेगी इसमें कोई शक नहीं है,यहाँ हर कोई जानता और मानता है कि सरकार भाजपा की ही बनेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा धमकी दी जाती है कि भाजपा की सरकार अल्प सरकार है ,सुरेश ने कहा कि भाजपा कई माहों से चुनाव के मैदान में सक्रिय है। भाजपा नेता सीएम शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सिंधिया जी , प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पूरी तरह सक्रिय हैं। मुकाबले में कांग्रेस में कमलनाथ के अलावा कौन पार्टी का चेहरा है। चुनावों में अभी तक दिग्विजय सिंह , डॉ. गोविंद सिंह कहां हैं। प्रदेश में पहले कांग्रेस में जितनी टीम सक्रिय थी जिसमें राहुल सिंह, अरूण यादव, सुरेश पचौरी वह अब  कहां है, कांग्रेस के अंदर ही व्यापक फूट है। कमलनाथ स्वयं अपना अध्यक्ष बने हैं उनके पास ही सदन का नेता पद है। कुछ भी वह छोड नहीं रहे हैं। उन्होंने जोडा कि मप्र की दुर्दशा के लिये कमलनाथ जिम्मेदार थे, १५ माह सरकार के असफलता के लिये भी वह कमलनाथ जिम्मेदार थे, अब चुनावों में जो दुर्दशा होगी उसके लिये भी कमलनाथ जिम्मेदार होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.