पोहरी: उप चुनाव का शंखनाद हो गया है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और बसपा ने अपने-अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं ,सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं । वहीं कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और विधानसभा प्रवक्ता एव महासचिव जिला कांग्रेस कमेठी एड संजीव शर्मा उर्फ बंटी भैया कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला के पक्ष में तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं।
बंटी भैया का क्षेत्र में एक बड़ा बड़ा नेटवर्क है उन्होंने पिछली विधानसभा के आम चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए खूब मेहनत की थी ,नतीजा यह हुआ कि 28 साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है लेकिन कांग्रेस विधायक रहे सुरेश धाकड़ ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया और अब वे भाजपा की ओर से उपचुनाव में प्रत्याशी हैं । इस बार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है, बंटी भैया इस समय प्रत्याशी शुक्ला के लिए गांव - गांव जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं, बंटी भैया युवाओं में अच्छे खासे शुमार हैं, इतना ही नहीं वे कांग्रेस पार्टी के सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता है । बंटी भैया युवा होने के साथ साथ शिक्षित भी हैं, क्षेत्र में मजबूत पकड़ होने से संजीव शर्मा उर्फ बंटी भैया के जनसंपर्क का फायदा मिल सकता है
