कोटा-2 दिन पूर्व कोटा में ह्युमन हेल्पलाईन संस्था के अध्यक्ष मनोज जैन अदिनाथ को रात्रि 10 बजे एक वृद्धा श्रीमति उमा जैन ने कॉल कर कहा कि मैं और मेरे पति विनोभा भावे नगर में रहते हैं पति ठेले लगाकर गोली,बिस्कुट,टॉफी,गुटखा बेचते हैं हमारी 3 संतानों की मौत हो चुकी है हाल ही में 70 वर्षीय पति श्री देवेंद्र जी टोंग्या गिर गए जिससे कुल्हे की हड्डी टूट गयी। मनोज अदिनाथ अपने भाई एवं मित्रों के साथ मौके पर पहुँचे जहां स्थिति बड़ी दयनीय थी। डॉक्टर से बातचीत की गई।एवं अपने साथियों से सहयोग की बात कही आनन्द डायग्नोस्टिक्स सेंटर के संचालक श्री राजेश जैन सेठिया ने समस्त जांच एवं ऑपरेशन अपनी ओर से निःशुल्क कराने की बात कही।
इसके अलावा दवाई आदि के व्यय के लिए वी फ़ॉर यू संस्था के विकास अजमेरा,श्री सुरेश पाटौदी, श्री राजेन्द्र बज,श्री महावीर जैन,वीरेंद्र अदिनाथ,नरेंद्र खटोड़ ने सहयोग की बात कही।
जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य जे के जैन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के रूप में श्री धर्म चन्द काला, श्री बाबू लाल ट्रेड सेंटर,अजमेर वाला परिवार,लोकेश जी मदद से प्रतिमाह 6 हजार रुपये बैंक खाते में डालने की त्वरित घोषणा की गयी।
5 अक्टूबर को समस्त जांचे होने के बाद एम्बुलेंस द्वारा पीड़ित वृद्धजन को निजी अस्पताल में एडमिट कर 6 अक्टूबर को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करवाया गया साथ ही रक्त की कमी दूर करने के उद्देश्य से एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।
फिलहाल वृद्धजन स्वस्थ हैं
एक रिपॉर्ट अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी
