पोहरी: विधानसभा उपचुनाव में पोहरी सीट पर अब त्रिकोणीय नहीं बल्कि बहुकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है, क्योंकि यहाँ भाजपा ,कांग्रेस और बसपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी ने यहाँ की राजनीति को और भी दिलचस्प बना दिया है । यहाँ से पूर्व कांग्रेसी नेता पारम सिंह रावत ने निर्दलीय ताल ठोक दी है, पारम सिंह रावत सिंधिया समर्थक थे,वे सीट रिक्त होने के बाद से ही लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं,यानी कि जब से सीट रिक्त हुई तब से ही उन्होंने चुनावी जंग लड़ने का एलान कर दिया था । गांव- गांव और गली - गली की खाक छानने के बाद अब उनको एहसास हो गया है कि अब वे सबसे आगे होते नज़र आ रहे हैं तभी तो अब उनका जनसंपर्क रफ्तार पकड़ रहा है ।
आपको बता दें कि पारम सिंह शिवपुरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं और पिछले आम चुनाव में सुरेश धाकड़ के लिए खूब मेहनत की थी ,सुरेश धाकड़ अब भाजपा प्रत्याशी हैं । पारम सिंधिया के साथ भाजपा में इसलिए नहीं गए क्योंकि वे मन बना चुके थे कि कांग्रेस टिकिट दे या न दे वे चुनाव जरूर लड़ेंगे ,अब उनसे भाजपा ,कांग्रेस दोनों को ही नुकसान है ।पोहरी की राजनीति ने निर्दलीय प्रत्याशी को भी राजतिलक किया है अब ऐसे में उनकी जीत पर भी सवाल खड़े नहीं किये जा सकते हैं, पारम की छवि निर्विवाद और स्वच्छ छवि की रही है,मिलते जनआशीर्वाद के अब उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना जनसंपर्क और तेज कर दिया है अब देखना होगा कि उनकी ये मेहनत कितनी कारगार साबित होती है ।
