ग्वालियरः मध्य प्रदेश में इस बार 28 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें सभी 28 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी व बसपा में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इसी बीच बसपा ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद पता चला कि इस बार उपचुनाव के मैदान में चाचा-भतीजा की जोड़ी भी एक साथ मैदान में उतर रही है ।
बसपा की ओर से दिमनी विधानसभा सीट पर राजेंद्र सिंह कंसाना को उम्मीदवार बनाया गया है, जो बीजेपी मंत्री और सुमावली सीट से पार्टी के उम्मीदवार एदल सिंह कंसाना के भतीजे है. बता दे कि राजेंद्र सिंह कंसाना एदल सिंह कंसाना के बड़े भाई के लड़के हैं. इस हिसाब से उपचुनाव और भी रोचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले है. एदल सिंह कंसाना शिवराज सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में मंत्री है. ।
त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा
दिमनी सीट से बसपा के राजेंद्र सिंह कंसाना को बीजेपी के गिर्राज दंडौतिया और कांग्रेस के रवींद्र सिंह तोमर से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में गिर्राज दंडौतिया ने जीत दर्ज की थी, तो वहीं बसपा तीसरे स्थान पर रही थी. ।
सुमावली सीट पर बीजेपी मंत्री एदल सिंह कंसाना को कांग्रेस के अजब कुशवाहा और बसपा के राहुल दंडौतिया से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में एदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस की ओर से जीत दर्ज की थी, जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके है. ऐसे में दिमनी और सुमावली की सीट पर चाचा-भतीजा को चुनाव जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी
