जनता काम को परेशान, पोहरी मुख्यालय से अधिकारी, कर्मचारी सहित पटवारियों का मोहभंग,

पोहरी। सरकार लाख दावे अच्छी सुविधा देने की जनता को करती है, लेकिन लगता है कि जनता को सुविधा मुहैया कराने वालों में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशासनिक नुमाइंदों का ही अपने कर्तव्य से मोहभंग हो गया है। हम बात मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील की कर रहे है जहाँ पर सभी विभाग में अपनी मनमर्जी का काम अधिकारी व कर्मचारी करते दिखाई देते हंै। सभी विभाग में सबसे ज्यादा काम किसानों से लेकर जनता का पड़ता है राजस्व विभाग में, लेकिन यहां के अधिकारी व कर्मचारी भी भगवान भरोसे ऑफिस आते है और भगवान भरोसे कार्यालय को छोड़कर कब चले जाते है इसका पता किसी को नही लगता है। क्योंकि इस विभाग के ज्यादातर अधिकारी व कर्मचारी शिवपुरी से पोहरी आते हंै जबकि पटवारियों का भी यहीं हाल है। यदि गांव के किसानों को कोई काम पड़ता है तो उसे शिवपुरी जिले में पटवारी से मिलने जाना पड़ता है उसके बाद वहां पर सुविधा शुल्क जैसी भेंट भी चढ़ाई जाती है। तहसील में यदि आपको कुछ काम करवाना है तो जेब गर्म किए बिना इस जनता रूपी मंदिर में कोई भी काम बिना भेंट चढ़ाए नही होता है। इस मंदिर के सभी पुजारियों को मनाना पड़ता है तब जाकर जनता का काम यहां होता है। तहसील में नामातंरण के लिए जनता चक्कर लगा-लगा कर परेशान, लेकिन बिना भेंट चढ़ाये यहां काम नही होता इसलिए चक्कर लगा रहे है उसके बाद भी कोई सुनवाई नही होती है। किसान को यदि किताब बनवानी हो तो उसे महीनों तक तहसील के चक्कर लगाने होंगे उसके बाद उसका काम सुविधा शुल्क जैसी सेवा देने के बाद हो जाएगा।
बॉक्स
अन्य विभागों में भी अधिकारी व कर्मचारियो का मोहभंग
पोहरी तहसील में राजस्व विभाग के अलावा भी अन्य विभागों में कर्मचारी का निवास स्थल शिवपुरी ही है जबकि मुख्यालय पर रहने का आदेश प्रशासन देता है लेकिन सही ढंग से पालन कोई भी नही करवा पा रहा है सभी विभाग भगवान भरोसे खुल रहे है जबकि जनता को प्रतिदिन अपने काम के लिए चक्कर लगाने पड़ 
रहे हंै।
बॉक्स
इनका क्या कहना है
मैं लगातार अपने नामांतरण के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन नामांतरण अभी तक नहीं हुआ है रोज नई तारीख लगती है।
महावीर, निवासी पोहरी

मैं भी अपने नामांतरण के लिए रोज तहसील के चक्कर लगा रहा हूं जब उनसे बोलते हैं तो जबाव में पहले जेब गर्म करने की बात कही जाती है।
शिखर चंद जैन, निवासी पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.