जिला अभिभाषक संघ ने एसपी को दिया ज्ञापन, वकील आंदन धाकड़ पर दर्ज झूठे केस की निष्पक्ष जांच की मांग


पोहरी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और उसके सब इंस्पेक्टर पति पर लगाया वकील को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप
पोहरी-शिवपुरी जिला अभिभाषक संघ ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन सौंपकर वकील आनंद धाकड़ पर पोहरी पुलिस थाने में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल द्वारा दर्ज कराए गए झूठे केस में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की. साथ ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल और उसके सब इंस्पेक्टर पति अमित अग्रवाल पर वकील आनंद धाकड़ को झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की. दरअसल यह पूरा मामला पिपरघार की शासकीय उचित मूल्य की दुकान को लेकर है.पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा करीब 20 दिन पूर्व पिपरघार उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन विनोद धाकड़ को हटा कर गणेश प्रसाद धाकड़ को सेल्समैन के पद पर नियुक्त किया गया है.
लेकिन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल द्वारा मनमानी करते हुए पुराने सेल्समैन विनोद धाकड़ से ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा था. जब इस संबंध में वकील आनंद आकर द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल से फोन पर बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि पुराना सेल्समैन ही खाद्यान्न का वितरण करेगा तुम्हें जो देखे सो कर लेना. इसी विवाद पर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल ने वकील आनंद धाकड़ के खिलाफ पोहरी पुलिस थाने में झूठा आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करा दिया.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.