ग्वालियर। भाजपा के टिकट पर चुनाव लडक़र हारे अंचल के तीनों सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने राज्य मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है, अब तीनों पूर्व मंत्री अपने नेता के अगले निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। तीनों पूर्व मंत्रियों ने दिल्ली में अपने नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की है। सिंधिया ने फिलहाल उनको सांत्वना देकर इंतजार करने और पार्टी का काम करने की सलाह दी है।
ज्ञातव्य है कि अंचल से कांग्रेस व विधायकी छोडकर शिवराज सिंह सरकार में मंत्री बने इमरती देवी, ऐंदल सिंह कंसाना और गिर्राज दंडौतिया बीते दिनों विधानसभा का चुनाव हारकर भी मंत्री बने हुये थे। लेकिन भाजपा आलाकमान व अन्य विधायकों द्वारा उठाये गये सवालों के बाद अब ऐसी संभावना है कि अब जल्दी ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान राज्य मंत्रीमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
अभी मंत्रीमंडल में चार पद खाली हैं, जिसमें पिछली बार सिंधिया समर्थकों को जगह देने की वजह से रह गये रमेश मेंदोला, राजेन्द्र शुक्ला, अजय विश्रोई आदि को स्थान मिल सकता है। वहीं सिंधिया अपने जीते विधायकों में से एक-दो विधायक को मंत्री बनवाने के लिये पैरवी कर सकते हैं।
