नेताजी सुभाष चंद्र बोस वह नाम है जो शहीद देशभक्तों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है: राज्यमंत्री राठखेड़ा
पोहरी। आज नेताजी की 125 भी जयंती है और देश के बच्चों को उनसे प्रेरण लेने की जरूत है। मैं उनके विचारों और सपनों को प्रणाम करता हूं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने केवल देश की आजादी का ही सपना नहीं देखा था उन्होंने देश की समृद्धि का भी सपना देखा था। सुभाषचंद्र बोस एक असामान्य व्यक्ति थे जिन्होंने सबकुछ देश के नाम कुर्बान कर दिया और भारत की सीमाओं के आगे जाकर आजाद हिन्द फौज की जिन्होंने रचना की और अंग्रेजी शासन के घुटने उन्होंने मोड़ दिए थे ऐसे हमारे नेताजी थे, उक्त उद्गार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने पोहरी विधानसभा के ग्राम दुल्हारा में आयोजित विशाल युवा महासभा समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्त किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि कार्तिकेय सिंह चौहान, राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, कार्यक्रम के आयोजक जीतू राठखेड़ा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर उनकी जयंती के मौके पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री चौहान ने कहा कि अभी-अभी जीतू भाई कह रहे थे आपने हमें समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैंने कोई उपकार नहीं किया। मैं सबको धन्यवाद देना चाहता हूं अभी जो महायुद्ध हुआ था जिसे आदरणीय सुरेश धाकड़ जी के नेतृत्व में हमने लड़ा और जिस प्रकार से आपने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास रखा और पक्ष में वोट डाले आज आपकी बदौलत मप्र में चौथी बार मामा की सरकार बनी है और भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। हमारी भारतीय जनता पार्टी के विचार ऐसे हैं जहां दरिद्र के चरणों में ही नारायण बसते हैं और इसी नारायण की पूजा करना हमारा कर्तव्य है। इसके अलावा श्री चौहान ने कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार को भी निशाने पर लिया।
राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह केवल एक नारा नहीं था। इस नारे ने भारत में राष्ट्रभक्ति का ज्वार पैदा किया, जो भारत की स्वतंत्रता का बहुत बड़ा आधार भी बना। इस नारे को भारत में ही नहीं बल्कि समस्त भू मंडल पर प्रवाहित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस वह नाम है जो शहीद देशभक्तों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है। सुभाष चंद्र बोस की वीरता की गाथा भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुनाई देती है। आज उन्हें शत्-शत् नमन और प्रणाम करता हूं, साथ ही यहां मौजूद सभी पोहरी की जनता को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिसने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया।
कार्यक्रम के आयोजक और युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैया कार्तिकेय सिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में शामिल होने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों सहित पूरी युवा टीम का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। मैं नेताजी सुभाषचंद्र बोस को प्रणाम करता हूं। देश की आजादी में उनके योगदान को आने वाली पढिय़ां लंबे समय तक याद रखेगी वह एक ओजस्वी विद्यार्थी, जन्मजात देशभक्त, कुशल प्रशासक और सबसे संघर्षील नेता थे। युवा उनके विचारों सेे सीख लेकर भारत को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया। स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मुख्य अतिथि कार्तिकेय सिंह चौहान और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा दो दर्जन से अधिक प्रतिभाओं को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट भेंट करते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती सहित अन्य अतिथिगण भी मौजूद रहे।
पोहरी में कार्तिकेय सिंह चौहान का भाजपा युवा नेता जीतू राठखेड़ा की अगुवाई में उनकी युवा टीम द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्वागत के दृश्य को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा हो। युवाओं में जोश और उत्साह के साथ चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
कार्तिकेय सिंह चौहान के स्वागत का सिलसिला शिवपुरी से ही शुरू हो गया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया, वहीं कार्यक्रम स्थल दुल्हारा पहुंचे से पूर्व सिंहनिवास से स्वागत की बेला शुरू हुई, यहां पर युवा टीम के सदस्यों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद जामखो रोड, ठर्रा रोड, बीलारा, सिरसौद, आंकुर्सी, मारैरा, परिच्छा, मारौराखुर्द सहित सैंकड़ों जगह स्वागत किया गया। पोहरी में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के निवास पर उन्हें फलों से तौला गया इसके अलावा दो दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्तिकेय सिंह चौहान को तौलकर तो वहीं सैंकड़ों जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में भाजपा युवा नेता जीतू राठखेड़ा सहित उनकी युवा टीम के अलावा अमन पब्लिक स्कूल, बालू कुशवाह, विपिन जैन, लूसेंट पब्लिक स्कूल, शिखरचंद जैन, शैतान सिंह धाकड़, गिर्राज गुप्ता आदि शामिल रहे।
