प्रसूता को डायल-100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल, महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

 
श्योपुर-राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला श्योपुर थाना विजयपुर के अंतर्गत ग्राम- खींजरी मे एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है उसे अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 09 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया तथा महिला को उसके परिजनों सहित नज़दीकी अस्पताल तक छोडने हेतु निर्देशित किया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक सतेन्द्र सिंह और पायलेट सतेन्द्र धाकड़ द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को परिजनो के साथ लेकर तत्काल डायल-100 वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल विजयपुर मे भर्ती कराया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खींजरी निवासी राजकपूर शाक्य की 24 वर्षीय पत्नी सुमन को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था तो उसके परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर मदद माँगी । महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया डायल-100 सेवा द्वारा की गई सहायता के लिए परिजनों द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.