अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवन देने वाला आत्मनिर्भर भारत का बजट’-’प्रहलाद भारती


 पोहरी- कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष देश की आय में लगभग 5.6 लाख करोड़ की कमी हुई हैण् करीब 80 करोड़ लोगों को 8 महीनों तक केंद्र सरकार ने खाद्यान्नए गैस सिलेंडर और गरीब महिलाओं को 500 रुण् प्रतिमाह देने का कार्य किया हैण् इन सब विषम विश्वव्यापी कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस वर्ष के बजट में कोई अतिरिक्तए कोई नया टैक्स केंद्र सरकार ने नहीं लगाया हैण् स्वास्थ्यए शिक्षाए सुरक्षा और आधारभूत ढांचे के विकास में बजट में अभूतपूर्व वृद्धि सरकार ने की हैण् कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ावा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार की मंशा इंफ्रास्ट्रक्चर को और बड़ा करने की हैण् शेयर बाजार ने सरकार की मंशा और कोशिश का स्वागत किया हैण् विभिन्न सेक्टर में किये जाने वाले निवेशए विभिन्न उद्योगों को दी गयी छूट और कई चीज़ों के कारण मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैण् चाहे सोनाए चांदी उद्योग होए इंश्योरेंस होए बैंकिंग होए कृषि होए ऑटोमोबाइल हो ज्यादातर जीडीपी से मतलब रखने वाले मुख्य उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने रास्ता खोला हैण् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी द्वारा पेश किया गया यह बजट कोरोना त्रासदी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने जो चुनौतियाँ निर्मित हुयीं हैंए उन चुनौतियों की परीक्षा को पार कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगाण् 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.