नवीन 33/11 के.व्ही. 5एमव्हीए विद्युत उपकेन्द्र राठखेड़ा प्रारंभ


पोहरी-जिले के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही.ए.विद्युत उपकेन्द्र राठखेड़ा से संबंधित 33 के.व्ही और 11 के.व्ही. लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त नवीन लाईनों पर 33000 बोल्ट एवं 11000 बोल्ट का करेंट बिना किसी अन्य सूचना के विद्युत प्रवाहित किया जाना प्रारंभ किया जा चुका है।
म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क्र.लिमि. के उपमहाप्रबंधक (एसटीसी) ने बताया कि 33 के.व्ही और 11 के.व्ही. लाईन से ग्राम राटखेड़ा, बगरा, मोहनपुरा, टोरियन, परासरी, केरकुई, परिच्छा एवं समीपर्थ मझरे टोले इत्यादि स्थानो के आसपास के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण को आवश्यक सावधानियाँ बरतने बरतें। जिसमें नव-निर्मित लाईन के नीचे अपनी फसलों का खलियान, भूसा एवं अन्य ज्वलन शील पदार्थ न रखें। नव-निर्मित लाईन के नीचे स्वंय का अथवा जानवरों का स्थाई अथवा अस्थाई आवास न बनायें। नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नहीं छुएं एवं लाईन से छेडछाड़ न करें। नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधें तथा दूर रखें। अन्यथा किसी भी घातक अथवा अधातक दुर्घटना (जनधन) तथा फसलों के आर्थिक नुकसान हेतु म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लिमि. जिम्मेवारी नहीं होगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.