आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का भदलपुर में मंगल प्रवेश

 

}10वें तीर्थंकर शीतलनाथ स्वामी जी की जन्मभूमि स्थल पर आयोजित धर्मसभा में शिरकत करेंगे
भदलपुर

 पूजनीय आचार्य  श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का रविवार को इटखोरी के भदलपुर में मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री के मंगल प्रवेश पर  समाज के लोगों ने प्रखंड के प्रवेश द्वार पर पूरे विधि-विधान के साथ उनकी भव्य आगवानी की।
सोमवार दिन तकरीबन एक बजे आचार्य  श्री विशुद्ध सागर जी महाराज मां भद्रकाली मंदिर परिसर में अवस्थित भदललपुर क्षेत्र में जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी जी की जन्मभूमि स्थल पर   मंगल प्रवचन  होगे।
 शीतलनाथ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री सुरेश झांझरी ने बताया कि चतरा से प्रस्थान करने के पश्चात आचार्य श्री रविवार की सुबह दस बजे पितीज पहुंचे। पितीज में आहार चर्या सम्पन्न हुयी। 
संध्या पांच बजे तीर्थंकर भगवान शीतल नाथ स्वामी की जन्मभूमि स्थल पर आगमन हुआ। यहां समाजजन ने बैंडबाजे के साथ आचार्य व मुनिसंघ की भव्य आगवानी की । 

इससे पूर्व विशुद्ध सागर जी महाराज  ससंघ ने  भद्रकाली मंदिर स्थित संग्रहालय देखा। जैन धर्म के अवशेषों को देख वे काफी प्रसन्न हुए।
                 संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.