बांसवाड़ा-संस्कार यात्रा प्रणेता राष्ट्र संत गुरु मां गणिनी आर्यिका सुप्रकाश मति माताजी ससंघ का रविवार को मोहन कॉलोनी में मंगल प्रवेश हुआ। गुरु मां सुबह 9 बजे मोहन कॉलोनी पहुंची। जहां अध्यक्ष पवन सर्राफ बैंड बाजों एवं कई श्रावकों के साथ स्वागत और चरण रज पखारने के लिए आतुर थे। गुरु मां ससंघ को विभिन्न मार्ग से होते हुए मोहन कॉलोनी जैन मंदिर लाया गया। जहां संस्कार सभा हुई। जिसमें सभी श्रावकों ने गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गुरु मां ने पत्र वार्ता में कहा कि जीवन में छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। आप जैसा करोगे, वैसे आपके बच्चे सीखेंगे। अगर आप चाहते हो कि आपका परिवार, बच्चे गलत व्यवहार, गलत भाषा ना बोले तो आप भी अपनी आदत में सुधार करें। कभी जीवन में आप गलत भाषा नहीं बोले। परिवार से संस्कार की शुरुआत करें। सबसे बड़े संस्कार प्रदान करने वाले माता पिता होते हैं। हर इंसान चाहता है कि उसका परिवार सुख समृद्ध हो। गुरु मां ने कहा कि बस आप स्वयं अच्छे सच्चे और सही व्यवहार वाले बनिए फिर आप अपने जीवन में परिवर्तन अवश्य लाएंगे।
संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी
