बांसवाड़ा-संस्कार यात्रा प्रणेता गुरु मां गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी मोहन कॉलोनी में प्रवचनों के दौरान कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए 3 सूत्र आवश्यक है। प्रथम कोशिश अर्थात पुरुषार्थ करना, धन का ही लोभ ना करें। किसी को नीचे गिराने का भाव ना हो सफल बनने के लिए किसी की लाइन नहीं मिटाएं, बल्कि अपनी लाइन लंबी करें। हर व्यक्ति कल भविष्य को सफल बनाने की कोशिश करता है, लेकिन वर्तमान को नहीं संभालता। वर्तमान जिसका वर्धमान है, उसका जीवन विकास को प्राप्त होता है। दूसरा सच अपने जीवन में अपनों के लिए और गुरु के लिए सच का साथ रखें। तीसरा अपने कार्य पर विश्वास, भगवान पर भरोसा रखें। अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच के प्रवक्ता महेंद्र कवालिया ने बताया कि बाहुबली कॉलोनी समाज द्वारा बाहुबली कॉलोनी में प्रवास के लिए अध्यक्ष महेंद्र वोहरा, महिपाल शाह, महावीर चित्तौड़ा, राजेंद्र वोहरा, नरेंद्र चित्तौड़ा, गुरु मां को श्रीफल भेंट किया। मंगलवार शाम 4 बजे मोहन कॉलोनी से बाहुबली कॉलोनी में मंगल प्रवेश होगा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
