आचार्य वर्द्धमान सागर ने ससंघ किया मंगल प्रवेश

शाढोरा-आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज  ससंघ का बुधवार शाम को शहर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने अशोकनगर रोड पर स्थित रेलवे फाटक पहुंचकर आचार्य संघ की भव्य आगवानी की।
सुबह से ही समाजजन रेलवे फाटक पर पहुंच गए। समाजजनों ने आचार्य संघ को शोभायात्रा के रूप में शहर में मंगल प्रवेश कराया। शोभायात्रा में सबसे आगे मंगल गान करता हुए दिव्य घोष, हाथों में ध्वजा लिए अकलंक पाठशाला के बच्चे, सिर पर कलश रखे हुए महिलाएं एवं सभी समाज जन जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। सभी ने अपने-अपने घरों के आगे रंगोली सजाई एवं पूज्य आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन किया व आरती उतारी। तत्पश्चात आचार्य संघ पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचा। यहां संत भवन में आचार्य भक्ति हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 
सच्चे देव शास्त्र व गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा ही मुक्ति के मार्ग की ओर ले जा सकती है। आचार्य श्री
इस दौरान आचार्य श्री ने सभी को मंगल आशीष व धर्मोपदेश देते हुए कहा कि हमें पुण्योदय से यह दुर्लभ मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ है पर हम धर्म की शरण से ही इसे सार्थक कर सकते हैं और सच्चे देव शास्त्र व गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा ही मुक्ति के मार्ग की ओर ले जा सकती है।
                 संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.