सागर। मध्य प्रदेष न्यायिक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आयोजित साधारण सभा में जिलाध्यक्ष के रूप में अभिषेक शुक्ला को निर्वाचित किया गया है।
संघ के संरक्षक के.पी द्विवेदी ने बताया कि मध्यप्रदेष न्यायिक कर्मचारी संघ की सागर शाखा हेतु बीते रोज जिला न्यायालय परिसर सागर में साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के रूप में अभिषेक शुक्ला का निर्वाचन किया गया है। साथ ही उन्हें निर्वाचित प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। मध्यप्रदेष न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने निर्वाचन के पष्चात कहा कि वे संघ के दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगेें साथ ही न्यायिक कर्मचारी संघ सागर के हितों को सर्वाेपरि रखकर कार्य करेंगे। श्री शुक्ला ने मध्यप्रदेष न्यायिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आभार भी जताया। श्री शुक्ला के निर्वाचन पर वरिष्ठ प्रांतीय संरक्षक आर के देवलिया, केपी द्विवेदी, सीएस दीक्षित, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, राघवेन्द्र सिंह, आषीष मिश्रा, शैलेष वर्मा, प्रमोद रजक, संतोष रजक आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
