युवा संवाद कार्यक्रम के तहत गांव-गांव पहुंचे जीतू राठखेड़ा

युवाओं को राजनीति में आने के लिए किया प्रेरित, कहा- भाजपा की लें सदस्यता
लापता सदस्य के परिवार से मिलने पुहंचे युवा नेता
पोहरी। देश में बदलाव के लिए युवाओं को देश से प्रेम रखना होगा। देश प्रेम के चलते ही युवा देश की तरक्की के बारे में सोच पाएंगे जिसके लिए युवाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक सभी विषयों में रुचि रखना भी आवश्यक है, उक्त बात युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने कही। जीतू राठखेड़ा ने कहा कि मेरे पिताजी श्री सुरेश राठखेड़ा जी आपके सेवक हैं वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। आपकी वजह से ही वह मंत्री बन पाए हैं। क्षेत्र की जनता ने जो लाड़-प्यार और विश्वास आपके सेवक पर दिखाया उस हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जीतू ने कहा कि युवा आज घर बैठे सोशल मीडिया के द्वारा अपनी आवाज तो बुलंद करने लगे हैं, ये एक अच्छा तरीका भी है, लेकिन इसके अलावा उसे राजनीति में भी अपना नाम लिखवाना होगा। इस दौरान जीतू राठखेड़ा द्वारा युवाओं को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित करते हुए भाजपा की नीति और विकास की योजनाओं के बारे में बताया। भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों के बारे में बताया। युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान जीतू राठखेड़ा आज नरवर क्षेत्र के ग्राम धमकन, ऐरावन, मड़ीखेड़ा, टुकी, नानकपुर, गोपलिया, भीमपुर, बरखाड़ी, उड़वाया, सुल्तानपुर में पहुंचे। युवा संवाद कार्यक्रम में जीतू राठखेड़ा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित युवा वर्ग मौजूद रहा।
आज इन गांवों में युवाओं को संबोधित करेंगे जीतू
युवा संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को जीतू राठखेड़ा नरवर की वार्ड 1, 14 एवं 15 के अलावा नारायणपुर, मोहनी, पीपलखाड़ी, ख्योदा, निजामपुर में पहुंचेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। यहां बता दें कि नरवर क्षेत्र में जीतू राठखेड़ा द्वारा चार दिवसीय युवा संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है।

लापता सदस्य के परिजन से मिलने पुहंचे युवा नेता-पीडि़त परिजनों के घर भी पहुंचे-उत्तराखण्ड के चमौली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे में सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धमकल के रहने वाले दो युवक भानू प्रताप सिकरवार व गजेन्द्र पवैया भी लापता हैं। घटना की खबर लगने पर जीतू राठखेड़ा पीडि़त परिजनों के का हालचाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे और राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को घटना के बारे में जानकारी दी एव राज्य मंत्री ने कहा कि लापता सदस्य के परिवार को यथा संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.