मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया और शेषनारायण जी ओझा प्रभारी अ भा युवक कांग्रेस एवं ग्वालियर संभाग के प्रभारी महामंत्री श्री आतिफ एम क़ुरैशी के निर्देशानुसार ग्वालियर संभाग के पोहरी क्षेत्र में पेट्रोल डीज़ल ओर गैस की लगातार मूल्य व्रद्धि के लिये केंद्र सरकार की नीतियों का गाँधीवादी तरीको से प्रत्येक पेट्रोल डीज़ल पम्प पर विरोध करके उपभोक्ताओं का फूल से स्वागत करके विरोध प्रदर्शन का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम का नेतृत्व दीवान सिंह बघेल अध्यक्ष युवा कांग्रेस पोहरी विधानसभा ने किया उनके साथ पदाधिकारी, किशन सिंह तोमर ( कार्वाहक जिलाध्यक्ष),संजीव शर्मा (बंटी भैया) जिला महासचिव ,अशोक सगर जिलाध्यक्ष AICW, ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी,सुमंत ओझा ब्लॉक महामंत्री, दीपक गुप्ता, कुलदीप योगीराज,सुरेश शर्मा, महेश शर्मा, संजय राटौर ,अनिल धाकड़, मनोज,अर्जुन बघेल, सोनू शर्मा, समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहें थे ।
