झुमरीतलैया -श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तलैया के द्वारा आयोजित इंद्र ध्वज महामंडल विधान के तीसरे दिन आज सर्वप्रथम आचार्य विशुद्ध सागर गुरुदेव जी महाराज के द्वारा पूजन स्थल पर विश्व शांति कल्याण मंत्रों के द्वारा शांति धारा का पाठ कराया गया विधान पूजा में चयनित इंद्र पात्रों ने सर्वप्रथम भगवान का अभिषेक किया डाल्टनगंज के राजीव जैन रारा ने सर्वप्रथम अभिषेक शांतिधारा की महिलाओं पुरुषों बच्चों ने धूमधाम से भक्ति संगीत के द्वारा पूजन विधान किया पूरे भारतवर्ष से आने वाले भिंड भोपाल गया पटना धनबाद आदि शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं ने गुरुदेव को श्रीफल भेंट किया
आज प्रातः अपने सारगर्भित अमृत में प्रवचन में आचार्य विशुद्ध सागर जी गुरुदेव ने कहा कि सुख के दिनों में लोग भगवान को भूल जाते हैं। और जब कष्ट आता है तब भगवान को याद करते हैं, तभी कर्म बनता है और आगे कष्ट होता है। जीव की अशुद्ध दशा परिणामों के कारण ही कर्म पाप बंधता है।कर्म से छुपकर कोई भी नहीं रह सकता।
आचार्य श्री ने कहा कि जिनवाणी मां सरस्वती की देशना गुरु के पास ही मिल सकती है। अपने समय को सुभाषा में निकालें, कुभाषा में ना निकाले। गुरु के अंदर पराग और वात्सल्य होता है।जीवन जीना है तो मिट्टी की तरह जिए, जो सूखने के बाद दूसरा रूप ना ले सके।समाज को हमेशा युवाओं का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि युवा ही भविष्य के निधि हैं। योग्य शिष्य को हमेशा आगे बढ़ाएं, तभी भविष्य सुरक्षित रह सकता है। स्वयं के परिणामों भाव से ही व्यक्ति धर्मात्मा कहलाता है, बनता है जैन शासन में आडंबर का कोई स्थान नहीं है।
जानकारी देते हुए नवीन जैन, राजकुमार् अजमेरा ने बताया की दोपहर के धर्म सभा में जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव जैन छाबड़ा मंत्री सुमित जैन सेठी विकास सेठी मनीष जैन अंकित जैन अभिषेक जैन मोंटी जैन प्रशम जैन पीयूष जैन विवेक जैन अमित जैन शैलेश जैन आदि जैन युवक समिति के सभी सदस्यों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट किया शास्त्र भेंट किया और पाद प्रक्षालन किया। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश जैन झांझरी समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या मंत्री ललित जैन शेट्टी ने समाज के सभी युवाओं की बहुत बहुत प्रशंसा की।और कहा कि यह सभी युवा भविष्य के धरोहर हैं।और समाज के नाम को आगे रोशन करेंगे। धर्म की ध्वजा को पकड़ कर रखेंगे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी
