दिलों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है संवाद: जीतू राठखेड़ा


शिवपुरी। किसी भी समस्या के निदान तक पहुंचने का एक मजबूत माध्यम है संवाद और संवाद जब अपनों से हो तो वही संवाद विकास की नई इबारत लिखता है और यही इबारत किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए एक मजबूत धरातल तैयार करता है यह कहना था भाजपा के युवा नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू राठखेड़ा का जो युवा संवाद कार्यक्रम के तहत युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इसी क्रम में युवा संवाद कार्यक्रम में जीतू राठखेड़ा ने कहा अपनों से मिलने का मुझे अनमोल अवसर मिला अब शायद यह उम्मीद और प्रबल होती है कि यकीनन सबको साथ लेकर ही पोहरी क्षेत्र का विकास एक उन्नत विकास निश्चित रूप से संभव है । इसी क्रम में जीतू राठखेड़ा ने युवा संवाद कार्यक्रम के तहत नरवर क्षेत्र में वरिष्ठ जनों विशिष्ट जनों के साथ एक आत्मीय संवाद के माध्यम से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम मुझ जैसे युवाओं को अपने  कर्तव्य पर चलने के लिए एक दिशा प्रदान करेगा और देश की प्रगति में अग्रसर होने के लिए प्रेरित भी करेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.