समाजजन ने शोभायात्रा के साथ करवाया तीर्थ में प्रवेश, आरोन के जैन युवा और चांदखेड़ी महिला मंडल का जयघोष रहा आकर्षण का केंद्र
चांदखेड़ी-मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ससंघ चांदखेड़ी तीर्थ में मंगलवार को मंगल प्रवेश हुआ। समाजजन गाजे बाजे औरशोभायात्रा के साथ मुनि संघ की अगवानी की। मुनि संघ मध्यप्रदेश गुना जिला आरोन से विहार कर मंगलवार को चांदखेड़ी आगमन हुआ।
मुनि श्री अभय सागर महाराज ससंघ मे मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज मुनि श्री निरीह सागर जी महाराज संघ का अटरू तिराहे पर जैन मंदिर प्रबंधन कार्यकारिणी अध्यक्ष हुकम जैन काका की अगुवाई में मुनिसंघ की अगवानी की। मंगल प्रवेश से पूर्व मुनि संघ की आरती उतारी और शोभायात्रा के साथ मंगल प्रवेश प्रारंभ हुआ। धार्मिक भजनों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली। शोभायात्रा में गुना आरोन के जैन युवा संघ का जयघोष व चांदखेड़ी महिला मंडल का जयघोष आकर्षण का केंद्र रहा। मुनि संघ का मार्ग में जगह-जगह जैन समाज सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा आगवानी की गयी चांदखेड़ी जैन मंदिर पहुंचने पर कार्यकारिणी के महामंत्री नरेंश वेद, कोषाध्यक्ष गोपाल जैन, मुख्य संयोजक विनोद जैन, कैलाश भाल, भगवान स्वरूप, ओम जैन, सत्यनारायण जैन चांदखेड़ी की अगुवाई में मंगल आरती की गई। मुनि ससंघ के द्वारा चांदखेड़ी मंदिर सभागार भवन पर मंगल प्रवचन हुए। श्री कृष्णानंद गोशाला अध्यक्ष महावीर गौतम, पूर्व सरपंच ललित राठौर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
गूगल बाबा कहे जाते है मुनि श्री अभय सागर जी
पूज्य मुनि श्री का आगमन हाड़ोती की धरा को एक नव ऊर्जा संचार दे गया पूज्य मुनि श्री ज्ञान और तप की एक अनुपम निधि आपकी जानकारी आपका ज्ञान इतना अदभूत है की आपको सभी गूगल कहते है और इनकी जानकारी को लेकर सभी इन्हे गूगल बाबा कहकर पुकारते है
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
