जनता प्यासी,भगवान भरोसे नगर परिषद पोहरी

योगेन्द्र जैन पोहरी- अभी गर्मी के मौसम आने में कुछ समय शेष है लेकिन पोहरी विधानसभा में जल संकट की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में तो जानवरों के लिए पीने का पानी भी नही मिल रहा है जबकि ग्राम वासी अपने लिए 2-3 किमी दूर से पानी लेकर आ रहे है वही तहसील मुख्यालय जो अभी हाल में नगर पंचायत का दर्जा तो मिल लगा लेकिन जनता को पानी के लिए नगर परिषद के कर्मचारी ही  तड़पा रहे  है क्योंकि बजट को जो पानी के नाम पर ठिकाने लगाया जाएगा,पहली बार पानी नगर परिषद में पानी है लेकिन मोटर सही करने के लिए पैसे कौन दे कृष्णगंज पंचायत में 10 दिनों से मोटर खराब होने के कारण नल नही आ रहे है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है 
जब ग्राम पंचायत थी तब कृष्णगंज व पोहरी एव  गवलीपुरा के ग्राम वासियों को पानी तो मिल रहा है लेकिन वर्तमान में भगवान भरोसे नगर परिषद है यहां पर सीएमओ का पता नही है जबकि प्रशासक अपने राजस्व विभाग की मस्त है जबकि कृष्णगंज पंचायत में 10 दिन एव पोहरी में 12 दिनों से नल नही आये है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जनता के बीच आए है कहा अधिकारियो को अब डर नही रह है क्योंकि क्षेत्र की जनता की सुनवाई एव पानी की समस्या को सुनें के लिए अब अधिकरिओ को समय नही है क्योंकि क्षेत्र में अपनी जेब गर्म करने में अधिकारी लगे हुए है अब जनता की जल समस्या पर कहा ध्यान रख पाएंगे।
जबकि जब से पोहरी में नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आए है कहा रहते है जे तो वो खुद जाने या फिर भगवान जाने।
 अब देखना होगा कि जनता को पानी मिलेगा या जनता फिर आंदोलन पर उतरेंगे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.